विंडोज 10 एक अब तक का शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम है| कई बार ऐसा होता है की हमारे पास फ्री का वाई-फाई नहीं होता और हमे एक सीमित डाटा मिलता है और बड़े ही किफायती तरीको से प्रयोग करना होता है|विंडोज 10 में डाटा की खपत बहुत तेज़ी से होता है और कुछ ही मिनटों में हमारा एक जी बी से भी ज्यादा ख़तम हो जाता है|
अधिक डाटा खपत को कैसे रोकें अपने कंप्यूटर में |
कुछ सेटिंग कर के विंडोज 10 में होने वाली खपत को हम आसानी से रोक सकते हैं-
- डेस्क टॉप में जो भी एप्प शो होगा उसके लाइव टाईल ऑफ करिए
- स्टार्ट बटन पर जाईये-फिर सर्च बटन पर-फिर सेटिंग पर-फिर प्राईवेसी बटन पर-फिर बैक ग्राउंड एप में जाकर सारे एप को ऑफ कर दीजिये |
- Setting- Windows Update-Advance-Choose how are update को ऑफ कर दीजिये |
- Setting- Network & Internet Setting-Advance-Set as method connection को भी ऑफ करना होगा |
- Store-Account-Setting में दोनों विकल्प ऑन मिलेंगे उन्हें ऑफ कर दीजिये |
- Search-Service बटन पर क्लिक कर के विंडोज अपडेट सर्विस को ऑफ कर दीजिये |
विंडोज 10 में हो रही डाटा खपत को बेहतर तरीके से जानने के लिए यह विडियो देखें-
जानकारी कैसी लगी जरूर बताईये कमेंट बॉक्स में
और हां हमारे youtube को सब्सक्राइब कर के ही जाईयेगा