अधिक डाटा खपत को कैसे रोकें अपने कंप्यूटर में

0




विंडोज 10 एक अब तक का शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम है| कई बार ऐसा होता है की हमारे पास फ्री का वाई-फाई नहीं होता और हमे एक सीमित डाटा मिलता है और बड़े ही किफायती तरीको से प्रयोग करना होता है|विंडोज 10 में डाटा की खपत बहुत तेज़ी से होता है और कुछ ही मिनटों में हमारा एक जी बी से भी ज्यादा ख़तम हो जाता है| 



अधिक डाटा खपत को कैसे रोकें अपने कंप्यूटर में

                         अधिक डाटा खपत को कैसे रोकें अपने कंप्यूटर में 




कुछ सेटिंग कर के विंडोज 10 में होने वाली खपत को हम आसानी से रोक सकते हैं-


  • डेस्क टॉप में जो भी एप्प शो होगा उसके लाइव टाईल ऑफ करिए 
  • स्टार्ट बटन पर जाईये-फिर सर्च बटन पर-फिर सेटिंग पर-फिर प्राईवेसी बटन पर-फिर बैक ग्राउंड एप में जाकर सारे एप को ऑफ कर दीजिये |
  • Setting- Windows Update-Advance-Choose how are update को ऑफ कर दीजिये |
  • Setting- Network & Internet Setting-Advance-Set as method connection को भी ऑफ करना होगा |
  • Store-Account-Setting में दोनों विकल्प ऑन मिलेंगे उन्हें ऑफ कर दीजिये |
  • Search-Service बटन पर क्लिक कर के विंडोज अपडेट सर्विस को ऑफ कर दीजिये |


विंडोज 10 में हो रही डाटा खपत को बेहतर तरीके से जानने के लिए यह विडियो देखें-





जानकारी कैसी लगी जरूर बताईये कमेंट बॉक्स में 

और हां हमारे youtube को सब्सक्राइब कर के ही जाईयेगा 




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)