आजकल कंप्यूटर का प्रयोग सबकी जरूरत बन गया है | बिना कंप्यूटर के हम एक दिन भी नहीं सोच सकते |आपका यही कंप्यूटर अगर स्लो हो जाए तो ? यही कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड अगर धीमी हो जाए तो ? घबराने की जरूरत नहीं है , यहाँ आज कुछ ऐसे आसान तरीकें बातायेंगे जिससे आपका सिस्टम फ़ास्ट हो जायेगा |
अपने सिस्टम को तुरंत फ़ास्ट बनाएं
हमें अपने कंप्यूटर निम्न तरीके को फॉलो करना होगा-
रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें-%TEMP% |इसके बादकुछ फाईलें ओपन होंगी उनसभी फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |
फिर रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें-TEMP| कुछ फाईलें खुल जाएँगी, सभी फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |
एक बार और रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें-PREFETCH| फिर सभी ओपन हुई फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |
एक बार फिर रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें- RECENT| फिर ऊपर की तरह सभी फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |
यह ध्यान दीजियेगा कि सभी फाइलों को डीलिट करते समय शिफ्ट प्रेस कर के डीलिट करना है | शिफ्ट के साथ कोई भी फाइल डीलिट करने पर वह हमारे कंप्यूटर में नहीं रहती वरना डीलिट की हुई फाईलें रिसायकल बिन में रह जाती है और हमारे कंप्यूटर में पड़ी रहती है |
यह था कुछ आसान तरीका जिससे हम अपने कंप्यूटर में मौजूद तमाम अनचाही फाइलों को डीलिट कर के अपने कंप्यूटर को तेज़ बना सकते हैं |नीचे विडियो में यही सब प्रैक्टिकल कर के बाताया गया है और एक सी सी क्लीनर सॉफ्टवेर की भी जानकारी दी गयी है जिसे आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर के अपने सिस्टम को सुरक्षित के साथ-साथ सिस्टम को फ़ास्ट बना सकते हैं |