अपने सिस्टम को तुरंत फ़ास्ट बनाएं और जाने कंप्यूटर की स्पीड धीमी क्यों हो जाती है

0
कंप्यूटर लगभग सभी के घरों में होगा और सबकी जरुरत भी बन गया है | कुछ ऐसे काम होते हैं जो हम अपने स्मार्टफ़ोन पर नहीं कर सकते पर कंप्यूटर पर कर सकते हैं | आपने गौर किया होगा जब हमारा कंप्यूटर सिस्टम नया होता है तो बढ़िया काम करता है लेकिन जैसे ही कुछ दिन बीत जाते हैं तो सिस्टम धीरे-धीरे स्लो हो जाता है | जाहिर सी बात है जैसे हम मनुष्य जब नए रहते हैं तो कोई भी काम हम तेज़ करते हैं लेकिन जैसे जैसे पुराने होते जाते हैं वैसे वैसे हमारे काम करने की क्षमता कम हो जाती है | ठीक इसी तरह हमारा कंप्यूटर सिस्टम भी होता है | कुछ खाश तरीके को अपना कर हम अपने कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड को लम्बे समय तक बढ़ा सकते हैं |

आजकल कंप्यूटर का प्रयोग सबकी जरूरत बन गया है | बिना कंप्यूटर के हम एक दिन भी नहीं सोच सकते |आपका यही कंप्यूटर अगर स्लो हो जाए तो ? यही कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड अगर धीमी हो जाए तो ? घबराने की जरूरत नहीं है , यहाँ आज कुछ ऐसे आसान तरीकें बातायेंगे जिससे आपका सिस्टम फ़ास्ट हो जायेगा |

A to Z Sangam


हमारे कंप्यूटर सिस्टम में समय बीतने के साथ कुछ अनचाही फाइलें बन जाती हैं और हमारे कंप्यूटर में सेव हो कर सिस्टम को स्लो कर देती हैं | समय समय पर इन्हें डीलिट करना जरुरी होता है वरना यह हमारे कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं | आईये जानते हैं कैसे क्या करें -
सबसे पहले कंप्यूटर को स्टार्ट कीजिये फिर रन टाइप करिए | एक विंडो खुलेगी उसमे %TEMP% टाइप कर के ओके बटन प्रेस करिए | फिर सारी फाईलों को सेलेक्ट कर के डीलीट कर दीजिये | इसी तरह रन ओपन कर के TEMP, prefetch, recent को बारी-बारी टाइप कर के ओके बटन प्रेस कर के सारी फाईलों को सेलेक्ट कर के एक साथ डीलिट कर दीजिये |
आईये आसानी से समझते हैं, हमें अपने कंप्यूटर निम्न तरीके को फॉलो करना होगा-
  • रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें- %TEMP% |इसके बादकुछ फाईलें ओपन होंगी उन सभी फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |
  • फिर रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें- TEMP | कुछ फाईलें खुल जाएँगी, सभी फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |
  • एक बार और रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें-PREFETCH | फिर सभी ओपन हुई फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |
  • एक बार फिर रन ओपन करिए फिर बॉक्स में टाइप करें- RECENT| फिर ऊपर की तरह सभी फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दीजिये |


यह ध्यान दीजियेगा कि सभी फाइलों को डीलिट करते समय शिफ्ट प्रेस कर के डीलिट करना है |शिफ्ट के साथ कोई भी फाइल डीलिट करने पर वह हमारे कंप्यूटर में नहीं रहती वरना डीलिट की हुई फाईलें रिसायकल बिन में रह जाती है और हमारे कंप्यूटर में पड़ी रहती है |
यह था कुछ आसान तरीका जिससे हम अपने कंप्यूटर में मौजूद तमाम अनचाही फाइलों को डीलिट कर के अपने कंप्यूटर को तेज़ बना सकते हैं |नीचे विडियो में यही सब प्रैक्टिकल कर के बाताया गया है और एक सी सी क्लीनर सॉफ्टवेर की भी जानकारी दी गयी है जिसे आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर के अपने सिस्टम को सुरक्षित के साथ-साथ सिस्टम को फ़ास्ट बना सकते हैं |



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)